विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो गई है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने डेंगू का मामला उठाया है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री जवाब दे रहे हैं।
प्रश्न काल में उपनेता प्रतिपक्ष ने उठाया डेंगू का मामला
विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने कड़ा रूख अपनाते हुए उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रश्वकाल में डेंगू का मामला उठाया है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जवाब देते हुए कहा है कि अभी तक प्रदेश में डेंगू से पांच लोगों की मौत हुई है।
एक सितंबर तक प्रदेश में पाए गए 746 डेंगू पॉजिटिव
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि डेंगू से हुई पांच मौतों में से तीन कैंसर के मरीज थे। एक सितंबर तक प्रदेशभर में 746 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे।
जिसमें से 660 डेंगू मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। जबकि बाकी का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के उपचार पर स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है।
डेंगू से लड़ने के लिए की कितने धन की सरकार ने की व्यवस्था
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछा कि सरकार ने कितने धन की व्यवस्था डेंगू से लड़ने के लिए की है और अब तक कितना खर्च हुआ है। जिस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि धन की पर्याप्त व्यवस्था है धन की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में प्लाज़ाम चढ़ाने की व्यवस्था है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में डेंगू के मामले कम हैं। प्रदेश में अब तक 900 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।