ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर रविवार को बस और डंपर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। बस में 30 यात्री सवार थे। हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि तीन यात्री सामान्य रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
बस और डंपर की जोरदार भिड़ंत
हादसा ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर गूलर के पास आनंद काशी होटल के पास हुआ। बस में 30 यात्री सवार थे। बस चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जबकि तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सभी को दूसरी बस से ऋषिकेश भेज दिया गया है ।
सभी घायलों को चल रहा एम्स में उपचार
घायलों की पहचान बस चालक देवेंद्र सिंह (45) पुत्र महिपाल सिंह निवासी चमोली, साहिल उमर (22) निवासी हरियाणा, मनोज ठाकुर (24) पुत्र शेर सिंह निवासी मध्य प्रदेश, हिमांशु चौहान (26) पुत्र विपिन कुमार निवासी उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।