highlightPauri Garhwal

बदरीनाथ हाईवे पर हादसा, कार नदी में गिरी, दो की मौत

BADRINATH HIGHWAY

 

बदरीनाथ हाईवे पर रविवार को हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत गई। बताया जा रहा है कि यूपी के सहारनपुर के रहने वाले खुर्शीद (43) और शहाबुद्दीन (33) रविवार की सुबह श्रीनगर से सहारनपुर के लिए निकले थे। दोनों पुराने इलेक्ट्रिक सामान की खरीद फरोख्त का काम करते थे। दोनों एक कार से श्रीनगर से रवाना हुए।

सुबह तकरीबन पौने आठ बजे उनकी कार चिलांग डांग मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई से होते हुए नदी में जा गिरी। कार के नीचे लुढ़कने के दौरान दोनों कार सवार गाड़ी से बाहर आ गिरे।

BADRINATH HIGHWAY

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया।  हालांकि एसडीआरएफ को खासी मशक्कत करनी पड़ी। एसडीआरएफ ने जबतक घायलों को खाई से बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button