Big NewsDehradun

Dehradun news: सेलाकुई में हादसा, डंपर और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत, चपेट में आई मैक्स

Dehradun news in Hindi: देहरादून से हादसे की खबर सामने आ रही है। सेलाकुई के राजावाला रोड के पास डंपर और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों की टक्कर में एक मैक्स वाहन चपेट में आ गया।

डंपर और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत (Selaqui road accident)

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम विकासनगर की ओर से एक डंपर तेज रफ्तार से आ रहा था। वहीं सेलाकुई से एक कंटेनर गोदाम में सामान को अनलोड करने के लिए जा रहा था। कंटेनर राजारोड पर मुड़ ही रहा था कि डंपर ने कंटेनर के बीच में टक्कर मार दी।

डंपर और ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार

Selaqui road accident सेलाकुई से सवारियों को छोड़कर आ रहा मैक्स वाहन चपेट में आ गया। डंपर कंटेनर के ऊपर आधा पलट कर फंस गया। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तभी डंपर और ट्रक के ड्राइवर वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए।

हाईवे पर लगा लंबा जाम

हाईवे पर दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने किसी तरह हाइवे पर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया। हादसे के दौरान मैक्स वाहन में सवार पीके थापा निवासी सेलाकुई के हाथ में हल्की चोट आई है। जिसे प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में नहीं हुआ कोई गंभीर घायल

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि डंपर कंटेनर पर आधा पलटने के साथ ही बुरी तरह से फंसा हुआ है। डंपर को अलग करने के लिए क्रेन बुलवाई गई। गनीमत ये रही की हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button