
काशीपुर : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं रहा है। मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला काशीपुर का है, जहां मेयर और उनके पति समेत 49 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसी पुष्टि सीएमएस डाॅ. पीके सिन्हा ने की है। उन्होंने बताया कि देर रात आई रिपोर्ट के बाद सभी कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। इनमें तीन डॉक्टर और तीन स्वास्थ्यकर्मी भी शामि हैं। इन सभी के सैंपल 24 और 25 जुलाई को लिए गए थे। बताया जा रहा है कि देर 27 की देर रात को इनकी रिपोर्ट में राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक, एक महिला और पुरुष कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए गए। नई सब्जी मंडी निवासी पांच लोग भी कोरोपा पाॅजिटिव पाए गए हैं। आवास विकास में भी पांच कोरोना संक्रमित हैं।
मौकाजीबाग में चार मामले आए हैं। खड़गपुर देवीपुरा में युवक और युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है। गढ़ीनेगी में तीन लोगों में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। मौगंज में 3, जसपुर खुर्द में 6, कचनाल गोसाई में एक, कटोराताल में 6, दभौरा मुस्तकम में 2, ढकिया गुलाबो में एक, पुष्प बिहार में 2 लोग कोरोपा संक्रमित पाये गये। इसके अलावा अलग-अलग मोहल्लों में 9 अन्य लोग भी कोरोना पाॅजिटिव मिले।