Mussoorie News: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमीर खान मसूरी आए। अपने परिवार के साथ वो मसूरी के वुडस्टाक स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात की। खा जा रहा है की आमिर अपने बेटे आजाद के एडमिशन के लिए मसूरी आए हैं। ऐसे में ये जानकारी मिलते ही भारी संख्या में अभिनेता के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए स्कूल के पास इक्कठा हो गए।
मसूरी के वुडस्टाक स्कूल पहुंचे Aamir Khan
बुधवार को अभिनेता आमिर खान मसूरी के वुडस्टाक स्कूल पहुंचे। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था। कहा जा रहा है की उनके साथ उनके बेटे आजाद राव और एक्स वाइफ किरण राव मौजूद थे। दरअसल अभिनेता अपने कहते बेटे आजाद के एडमिशन के सिलसिले में वुडस्टाक स्कूल आए।
जहां वो स्कूल के प्रिंसिपल से मिले। खबरों की माने तो आमिर खान ने प्रिंसिपल से मुलाकात कर पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने स्कूल इ स्टाफ और छात्रों से भी मुलाकात की।
अभिनेता को देखने के लिए फैंस की लगी भीड़
जैसे ही आमिर खान के वुडस्टाक स्कूल पहुंचने की खबर मिली। प्रशंसक अपने चहेते कलाकार को देखने के लिए स्कूल के पास भारी संख्या में खड़े हो गए।ऐसे में आमिर खान ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। जैसे ही अभिनेता स्कूल के बाहर आए तो उन्होंने फैंस से मुलाकात की और साथ ही फोटो भी खिचवाई। हालांकि आमिर ने मीडिया से इस दौरान दूरी बनाई रखी।