Entertainment

Ira Khan Wedding: आयरा खान ने राजस्थानी गाने में किया डांस तो दूल्हे राजा नूपुर ने गाया गाना, वीडियो वायरल

Aamir Khan Daughter Wedding: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान ने फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे के साथ तीन जनवरी को शादी कर ली। मुंबई में दोनों ने कोर्ट मैरिज की। ऐसे में अब कोर्ट मैरिज के बाद कपल उदयपुर में रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। जिसके लिए परिवार वालों और करीबी दोस्तों के साथ कपल उदयपुर पहुंच गए है।

कपल का वीडियो हुआ वायरल

ऐसे में कपल का उदयपुर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कपल मेहमानों के साथ नाचते गाते हुए नज़र आ रहे है। सोशल मीडिया पर आयरा ने दो वीडियो पोस्ट किए है।

पहले वीडियो में वो राजस्थानी फोक में डांस करती दिखाई दे रही है। फक्शन में शामिल मेहमान भी गाने में झूमते हुए नज़र आ रहे है। तो वहीं दूसर वीडियो में नूपुर अपने दोस्तों के साथ गाना गए रहे है। वीडियो में सभी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे है ।

उदयपुर पहुंचा कपल

कोर्ट मैरिज के बाद कपल उदयपुर पहुंच गया है। खबरों की माने तो फक्शन 10 जनवरी तक चलने वाला है। सात जनवरी से फक्शन शुरू हो जाएंगे। मेहनमान का भी आज से फक्शन में आना जारी हो जाएगा।

ira khan-nupur wedding

ऑउटफिट के लिए ट्रोल हुए कपल

बता दें की कोर्ट मैरिज के दौरान दूल्हे राजा नूपुर का कपल का ऑउटफिट चर्चा का विषय बन गया था। फिटनेस ट्रेनर नूपुर आठ किलोमीटर की दौड़ लगाकर शादी वेन्यू में पहुंचे। इस दौरान उन्हेओन शॉर्ट्स और वेस्ट पहना हुआ था। साइन करने के दौरान भी उन्होंने शॉर्ट्स ही पहने हुए थे। जिसके लिए सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है।

Back to top button