कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो चुका है। 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। 13 मई को चुनावों का नतीजा सामने आएगा। कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीटों पर चुनाव होना है।
चुनावों को एकचरण में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में सभी विपक्षी दलों ने तैयारियां शूरू कर दी है। आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। पार्टी ने पहली लिस्ट जारी करने के बाद अब दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है ।
दूसरी लिस्ट में मिला 60 उम्मीदवारों को विधानसभा टिकट
आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में 60 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी की पहली सूची में श्रीकांत पाटिल को चिक्कोडी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
वहीं पार्टी ने कर्नाटक की कागवाड सीट से गुरप्पा बी मगदम को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा गोकक विधानसभा से जॉन्स कुमार मारुति करेपागोल को टिकट मिला है और आनंद हम्पन्नवर को कित्तूर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है।