
आम आदमी पार्टी को दिल्ली में नया ठिकाना मिल गया है। केंद्र सरकार ने पार्टी दफ्तर के लिए जगह अलॉट कर दी है। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय का पता अग अगला बंगला नंबर-1, रविशंकर शुक्ला लेन होगा। यहां से पार्टी की सभी गतिविधियां संचालित होंगी। केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी को नया कार्यालय अलॉट किया है।
8 अगस्त को होगी सुनवाई
वहीं सीएम केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यु कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। अब आठ अगस्त को सुनवाई होगी।