आज-कल के दौर में छोटी-छोटी बातों पर युवा अपनी जान दे देते हैं। ऐसा ही एक केस उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आया है। पटेलनगर क्षेत्र के चंद्रबनी इलाके की एक 22 साल की यूट्यूबर ने फांसी लगाकर जान दे दी। यूट्यूबर का नाम लता अधिकारी है।
यूट्यूब चैनल ना चलने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया। युवती का शव कमरे में पंखे पर लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबरों की माने तो परिवार वालों ने युवती को यूट्यूब चैनल बंद कर पढ़ाई जारी रखने को कहा था।
गढ़वाली गाने रिकॉर्ड कर यूट्यूब चैनल पर करती थी प्रसारित
पुलिस ने बताया की लता ने आत्महत्या इसलिए की क्युकी उसका यूट्यूब चैनल नहीं चल रहा था। फिलहाल मामले की जांच जारी है। लता अपने यूट्यूब चैनल में गढ़वाली गाने अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड कर डालती थी।
पुलिस ने बताया की लता शुक्रवार को रात का खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी। सुबह जब परिवार वालों ने देखा की लता का कमरा नहीं खुला था। चिंता के कारण उन्होंने पीछे की खिड़की से झांका तो देखा की लता का शव कमरे के पंखे पर लटका था।
चैनल को लेकर थी परेशान
लता को फांसी पर लटका देख परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा। लेकिन तब तक लता की मौत चुकी थी। परिवार वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने पुलिस को बताया की लता अपने यूट्यूब चैनल को लेकर काफी दिनों से परेशान थी।
शुक्रवार की शाम उन्होंने लता को यूट्यूब चैनल बंद करने को कहा था। आगे पढाई कर अपना कॅरिअर बनाने की भी सलाह दी थी। अनुमान लगाया जा रहा है की लता को यह बात अच्छी नहीं लगी। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि घर से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
फियोनिक्स रिकॉर्ड्स नाम से है यूट्यूब चैनल
आपको बता दें की लता का ‘फियोनिक्स रिकॉर्ड्स’ नाम से यूट्यूब चैनल हैं। लता के चैनल में 1.12 हजार सब्सक्राइबर है। लता ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुल 15 वीडियो डाली हैं।
जिसमें सबसे ज्यादा व्यूज आठ महीने पहले डाली गई वीडियो पर है। वीडियो में 16,000 व्यूज है। इसके आलावा कुछ शार्ट वीडियोस भी चैनल पर अपलोड की गई थी।