Big NewsNainital

फैशन शो के दौरान अचानक से लग गई आग, मॉडल्स में मची अफरा-तफरी

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रिया पैलेस में एक फैशन शो का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान पैलेस में आग लग गई जिस कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

फैशन शो के दौरान अचानक से लग गई आग

हल्द्वानी में शनिवार रात को रिया पैलेस में एक फैशन शो का आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम चल रहा रहा था कि अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिस कारण वहां मौजूद लोगों में और मॉडल्स में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने जान बचाने के लिए भागे जिस कारण हॉल में भगदड़ मच गई।

कड़ी मशक्कत के बाद पाया जा सका आग पर काबू

देखते ही देखते आग और ज्यादा भयानक हो गई। ग को फैलता देख हॉल में मौजूद सभी लोगों के साथ ही स्टेज की पीछे खड़ी मॉडल्स खाली मैदान की ओर भागी। कर्मचारियों ने फायर इंड्यूसर से आग बुझाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बड़ा हादसा होते-होते टला

गनीमत रही कि आग के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कर्मचारियों की सूझ-बूझ के कारण बड़ा हादसा होतेे-होते टल गया। आग के बारे में पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दे दी गई थी। लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आग को बुझा लिया गया था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button