Big NewsAlmora

यहां कुलपति की कुर्सी पर बैठ गया छात्र नेता, फोटो वायरल होने पर जमकर हो रहा बवाल

अल्मोड़ा में एक युवक कुलपति की कुर्सी पर बैठ गया। इतना ही नहीं युवक जो कि छात्र नेता है उसने इस पर बैठकर फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दी। फोटो वायरल होने के बाद जमकर हंगामा हो रहा है।

कुलपति की कुर्सी पर बैठ गया छात्र नेता

अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एक छात्र नेता का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें छात्र नेता नेतागिरी के चक्कर में शिष्टाचार के नियम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मेहरा विश्वविद्यालय में कुलपति कक्ष में जाकर कुलपति की सीट पर जा बैठे और तस्वीरें खिंचवाई जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हुआ हंगामा

शिष्टाचार की सीमा लांघ कुलपति की कुर्सी पर बैठने वाले छात्र नेता पवन मेहरा ने ना सिर्फ फोटो खिंचवाई बल्कि वो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। फोटो को वायरल होने के बाद मामला चर्चाओं में है। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन को इसके संबंध में जानकारी नहीं है।

कई संगठनों ने जताई नाराजगी

राष्ट्रीय स्तर के संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मेहरा का कुलपति की कुर्सी पर बैठकर खिंचवाया हुआ फोटो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई। कुलपति की खाली कुर्सी पर छात्र नेता कब बैठा ये चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button