highlightUdham Singh Nagar

परीक्षा के दौरान मची भगदड़, जान बचाने के लिए भागे बच्चे और टीचर

breaking uttrakhand newsकाशीपुर: काशीपुर परीक्षा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बच्चे और टीचर जान बचाते नजर आए। काशीपुर के इंटर काॅलेज और कुंडा के प्राथमिक विद्यालय में इन दिनों अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। शनिवार को भी स्कूल में पेपर चल रहा था। इस दौरान अचानक स्कूल के कमरों में मधुमक्खियां घुस आई, जिससे वहां भगदड़ मच गई।

इस दौरान तीन शिक्षकों समेत करीब 55 बच्चों को मधुमक्खियों ने काटा खाया। चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने धुआं कर बच्चों की जान बचाई। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने 11 घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चों को मधुमक्खी के काटने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई है।

इंटर कॉलेज और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंडा एक ही परिसर में है। परिसर में पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ है। शनिवार सुबह 10 बजे से अंग्रेजी की परीक्षा शुरू हुई। छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए बैठे ही थे कि अचानक मधुमक्खियां उड़कर कमरों घुस आई और बच्चों को काटने लगी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। राहगिरों ने स्कूल में जाकर बच्चों को किसी तरह बचाया।

Back to top button