इसके लिए ज्ञानदीप कार्यक्रम के तहत रोजाना आधा आधा घंटे के तीन एपिसोड प्रसारित होंगे। शिक्षक वीडियो के जरिए छात्रों को विज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई कराएंगे। डीडी के कार्यक्रम प्रमुख डॉ. सुभाष चंद्र थलेड़ी ने बताया कि लेक्चर यूट्यूब पर भी अपलोड किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों को प्रसारण डीडी फ्री डिश-41, डिश टीवी-229, डेन-137, एयरटेल-400, वीडियोकॉन-889, टाटा स्काई-1195, हाथवे-483, सिटी केबल- 671, बिग टीवी-250, नेट विजन-138 और यूसीएन केबल के चैनल नंबर 670 पर प्रसारण किया जाएगा।