बॉलीवुड की क़्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ 2021 में रिलीज़ हुई थी। ‘थलाइवी’ फिल्म बॉलीवुड की एक्ट्रेस और तमिल नाडु की सीएम रह चुकी जयललिता की बायोपिक थी। जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई। फिल्म को कंगना द्वारा काफी प्रमोट भी किया गया था। बावजूद इसके फिल्म फ्लॉप रही। जिसके बाद थलाइवी के डिस्ट्रीब्यूटर्स पिछले डेढ़ साल से पैसे वापस मांग रहे हैं।
- Advertisement -
पैसों की मांग कर रहे डिस्ट्रीब्यूटर्स
थलाइवी फिल्म का वर्ल्ड वाइड डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा ज़ी ने लिया था। ज़ी ने फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स फिल्म के निर्माता से ख़रीदे थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 करोड़ का एडवांस निर्माता को दे दिया गया था। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वही एडवांस पैसा डिस्टीब्युटर्स डेढ़ साल से मांग रहे हैं। पैसे ना मिलने की वजह से अब कंपनी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला
कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 8.5 करोड़ रूपए कमाए। इसके अलावा कंगना की फिल्म धाक्कड़ भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। खबरों की माने तो धाक्कड़ फिल्म का कलेक्शन इंडिया में 2.58 करोड़ का रहा। कंगना की फिल्म ‘पंगा’ और ‘जजमेंटल है क्या’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
कंगना वर्क फ्रंट
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है। जिसे वह खुद ही डायरेक्ट कर रही है। फिल्म इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा देश में लगाई गई ‘इमरजेंसी’ पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गाँधी की भूमिका में नज़र आएगी। बता दें कंगना के साथ लेट सतीश कौशिक भी इस फिल्म में मुख्य किरदार में दिखेंगे।