Big NewsDehradun

सांसद अजय भट्ट के साथ बड़ा काफिला पहुंचा कार्यालय, बोले-मैं किसी की राह में नहीं, हुए नाराज

ajay bhatt

देहरादून : उत्तराखंड की सियासत से बड़ी खबर है। हाईकमान जिसे सीएम घोषित करेंगे वो हमारे नेता होंगे…ये बयान अजय भट्ट ने मीडिया को दिया। बता दें कि सांसद अजय भट्ट भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां मीडिया के सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि मैं किसी की राह में नहीं हूं. कहा कि हर कार्यकर्ता जिम्मेदारी निभाता है. जो हाईकमान का फैसला होगा और जिसके नाम पर मुहर लगेगी वो हमारा नेता होगा। अजय भट्ट ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो उसे निभाने में कोई गुरेज नहीं है। हम सब अनुशासित सिपाही हैं। बता दें कि अजय भट्ट के साथ बड़ा काफिला भाजपा कार्यालय पहुंचा। बाइक रैली अजय भट्ट के साथ भाजपा कार्यालय पहुंची है जिन्होंने अजय भट्ट जिंदाबाद के नारे लगाए।

अजय भट्ट हुए नाराज

बता दें कि बुधवार लगभग 10.30 मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल सांसद अजय भट्ट भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचे। अजय भट्ट के साथ बाइक का काफिला भी कार्यालय पहुंता। बता दें कि इस दौरान मुख्यंमत्री की दावेदारी को लेकर अजय भट्ट के नारे लगाए गए। नारे लगाए जाने से अजय भट्ट नाराज हो गए। उन्होंने नारा लगाने वाले कार्यकर्ताओं को चुप कराया।

Back to top button