
ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में स्विमिंग पूल में डूबने से एक चार साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से रिजॉर्ट में हड़कंप मच गया है।
स्विमिंग पूल में डूबने से चार साल के बच्चे की मौत
ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक रिजॉर्ट में एक चार साल के मासूम बेहोशी की हालत में मिला। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन पुलिस ने तहसील प्रशासन को प्रकरण की जांच क लिए पत्र भेजा है।
राजस्थान से ऋषिकेश घूमने आया था परिवार
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को राजस्थान के झालावांड ग्राम रटवाई निवासी प्रियांश परिवार के साथ ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने आए थे। प्रियांशी परिवार सहित लक्ष्मण झूला क्षेत्र के रिजॉर्ट में रूके थे। सोमवार रात को करीब आठ बजे परिवार के सदस्य अपने कमरे में जा रहे थे।
इस दौरान उन्हें अपना चार साल का बेटा नहीं दिखा। जिसके बाद बच्चे की तलाश शुरू की गई। काफी ढूंढने के बाद बच्चा बेहोशी की हालत में रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में मिला। जिसके बाद बच्चे को एम्स लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।