
रामनगर: खबर है कि स्वीडन के 16वें राजा और उनकी महारानी काॅबेट पार्क में जंगल सफारी के लिए आ सकते हैं। इस बात की जानकारी पार्क प्रशासन को दी गई है। इसको देखते हुए उनके स्वागत के लिए पार्क प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि अब तक पार्क प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया कॉर्बेट नेशनल पार्क में पाखरो गेट से दाखिल होंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। फिर भी कॉर्बेट प्रशासन इस गेट से लेकर झिरना तक तैयारियों में जुटा है। स्वीडन के 16वें राजा और महारानी 5 या 6 दिसंबर को पाखरों होकर कालागढ़ आ सकते हैं। यहां से झिरना पर्यटन जोन में आकर जंगल सफारी करने का कार्यक्रम है।