Big NewsDehradun

जल्द ही मंत्रियों को मिल सकता है एसीआर लिखने का अधिकार, सीएम धामी ने दिए निर्देश

कल हुई धामी की कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर से मंत्रियों ने एसीआर लिखने के अधिकार का मुद्दा उठाया। कैबिनेट में मंत्री सतपाल महाराज ने एसीआर का मुद्दा उठाया।

जल्द मिल सकता है मंत्रियों को एसीआर लिखने का अधिकार

कल हुई धामी कैबिनेट की बैठक में एसीआर का मुद्दा उठाया गया। जिसको लेकर सभी मंत्रियों ने अपना समर्थन दिया। जिसके बाद इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट की अगली बैठक में सचिव डॉ.एसएस संधु को इसका प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उठाया मुद्दा

कैबिनेच की बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने फिर से एसीआर का मुद्दा उठाया। जिसके बाद सभी मंत्रियों ने उनके समर्थन में सुर से सुर मिलाया। लंबे समय से मंत्री एसीआर को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री महाराज ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मंत्रियों को सचिव की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि लिखने का अधिकार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को पहले ही कैबिनेट के संज्ञान में ला चुके हैं। लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ।

सभी मंत्रियों ने सतपाल महाराज को दिया समर्थन

कैबिनेट में सतपाल महाराज के एसीआर के मुद्दे को उठाने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल समेत सभी मंत्रियों ने उनके प्रस्ताव का समर्थन किया। सीएम धामी ने मंत्रिमंडल सहयोगियों को आश्वासन दिलाया कि इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button