
कोटद्वार : कोटद्वार से पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक की बीच सड़क में पिटाई करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वर्दी धारी कर्मी बीच सड़क में एक युवक की जमकर पिटाई कर रहा है और हाथ में ईंट लिए है. आसपास के लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वो किसी की एक नहीं सुनता.
युवक के घर के बाहर की पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी युवक को उसके घर के आगे रोड पर ही पीट रहा है और पिट रहे युवक के घरवाले गेट से खड़े देख कर पुलिस कर्मी को पिटाई करने रोक रहे हैं. पुलिसकर्मी भद्दी भद्दी गालियां भी देता नजर आ रहा है. जानकारी मिली है कि पिटता युवक पुलिसकर्मी की बीवी को मैसेज भेजता था. मिली जानकारी के अनसुार पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया है कि कोटद्वार घ्रुवपुर निवासी व्यक्ति उसकी पत्नी को मैसेज करता है।
पुलिसकर्मी कोटद्वार कोतवाली का नही है-अधिकारी
वहीं जब इस वायरल वीडियो मामले में कोटद्वार कोतवाली के एसएसआई प्रदीप नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना स्थल तो कोटद्वार ही है लेकिन पुलिसकर्मी कोटद्वार कोतवाली का नही है. मामले की जांच कर पुलिसकर्मी की तलाश की जा रही है।