Big NewsPauri Garhwal

नदी में अचानक आया सैलाब, साथ बहा ले गया बन गुर्जरों के डेरे और गौशाला

khabar ukकोटद्वार: आज तड़के से ही उत्तराखंड के ज्यादात्तर हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी है। बारिश के कारण जहां, कई जगहों पर सड़कें और अन्य संपर्क मार्ग बंद हो गये हैं। वहीं, कोटद्वार के कलालाटी में अचानक नदी में उफान आ गया और देखते ही देखते गुर्जरों के डेरे और गौशाला को अपने साथ बहा ले गया। गनीमत रही कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुईं

पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बनकर टूटी है। कोटद्वार में नदी में अचानक आए सैलाब ने बर्बादी मचा दी। आज सुबह करीब 7 बजे कोटद्वार के कालाघाटी में नदी में अचानक उफान आ गया, जिससे जंगल में नदी किनारे बनीं दो गोशाला और वन गुर्जरों के डेरे बह गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और पुलिस जवान मौके के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचने के बाद बाढ़ के पास फंसे लोगांें को रेस्क्यू किया गया। बारिश के कारण पहाड़ से मैदान तक हर जगह लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button