Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड : कोटद्वार की तीन रेंजों में एक ही दिन में तीन गुलदारों की मौत से हड़कंप

khabar ukकोटद्वारः कोटद्वार वन क्षेत्र में एक साथ तीन गुलदारों की मौम हो गई। तीनों की मौत अलग-अलग रेंज में हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग हड़कंप मचा हुआ है। एक गुलदार की मौत लालढांग रेंज, दूसरे की चिड़ियापुर और तीसरे की मौत रवासन रेंज में हुई है। आनन-फानन में अधिकारियों ने गुलदारों की मौत की जांच शुरू कर दी है।

एक साथ तीन गुलदारों की मौत से वन महकमे में हड़कंप है। वन अधिकारियों को गुलदार को जहर देकर मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि चार डॉक्टरों की टीम चिड़ियापुर में गुलदारों के शवों का पोस्टमार्टम करेगी। वन संरक्षक के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

Back to top button