Big NewsPauri Garhwal

टिहरी : गांव में घुसा मलबा, बाल-बाल बचे 18 परिवार, SDM, पटवारी ने नहीं उठाया फोन

khabar ukघनसाली: भारी बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जहां प्रदेशभर में कई मार्ग मलबा आने बंद हो गए हैं। वहीं, टिहरी के घनसाली क्षेत्र के कोटियाड़ा गांव में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया, जिससे कई घरों में मलबा घुस गया। गांव के 18 परिवारों की जान बाल-बाल बची।

बताया जा रहा है कि घटना सुबह तड़के हुई। भारी बारिश के आरण अचानक पहाड़ी से मलबा गांव में आने लगा। कुछ लोगों को जैसी पता चला, तो लोग घरों से बाहर निकल आए और अन्य लोगों को भी सूचना दी। देखते ही देखते भारी मलबा गांव के 18 घरों में घुस गया, जिससे वहां अफरा-तफर मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

ग्रामीणों के अनुसार लोग तो घरों से बाहर निकल आए थे, लेकिन पशुओं को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। गांव के लोगों के पास के की गवाना में लोगों के घरों में शरण ले रखी है। ग्रामीणों को आरोप है कि पटवारी और एसडीएम को फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया।

Back to top button