
कोटद्वार : कोटद्वार में एक बाऱ फिर सड़क हादसा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार गुमखाल से एक किमी दूर सतपुली रोड़ पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकिए तीन घायल बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कार में 5 लोग सवार थे जो कि लैन्सडाउन से पौड़ी जा रहे थे. तभी गुमखाल के आगे सतपुली रोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. घायलों में दो युवतियां और एक युवक शामिल है। ये सभी पर्यटक दिल्ली, गुड़गांव और रोहतक के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
