Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड : पहली बारिश से खुली शासन-प्रशासन के दावों की पोल, 5 किमी लगा लंबा जाम

khabar ukदेवप्रयाग : उत्तराखंड में पहली ही बारिश से कहर देखने को मिलने लगा है. अभी तो उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक भी नहीं कि ये हाल है. जी हां आपको बता दें कि बदरीनाथ राजमार्ग में तोता घाटी के पास बारिश के कारण मलबा सड़क पर आ गया है जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया है. लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

तोता घाटी रोड़ पर मलबा आने से 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं जानकारी मिली है कि अभी तक वहां कोई जेसीबी मार्ग खुलाने के लिए नहीं पहुंची है. मौके पर कोई भी शासन प्रशासन से कोई नहीं पहुंचा. ये घटना आपदा प्रबंधन विभाग की पोल खोलता है और साथ ही लापरवाही दर्शाता है. इस दौरान पुलिस की क्यूआरटी टीम भी कहीं नजर नही आई.

शासन प्रशासन के दावों की पोल पहली बरसात से ही खुलनी शुरु हो गयी है.

khabar uk

Back to top button