Big NewsPauri Garhwal

देखिए VIDEO : पौड़ी में त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट शुरु, ये होंगे अहम मुद्दे

पौड़ी गढ़वाल : गढ़वाल मंडल के मुख्यालय पौड़ी के कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर आज पौड़ी में त्रिवेंद्र सरकार की बैठक आयोजित करने का फैसला किया गया जो की अभी जारी है. बता दें कि इस कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को छोड़कर सभी मंत्री मौजूद हैं.  पौड़ी कैबिनेट बैठक में पलायन सबसे बड़ा औऱ अहम मुद्दा होगा.

खास बात ये भी है कि संभवत: पहली बार है जब मंत्री परिषद और मंत्रिमंडल की बैठक एक ही दिन रखी गई है। माना जा रहा है कि पहले होने वाली मंत्री परिषद की बैठक में पौड़ी से हो रहे पलायन, पेयजल समस्या के निराकरण और कृषि पर जोर देने के साथ ही विकास का खाका तैयार किया जाएगा। इसमें नए सड़क मार्ग स्वीकृत करने के साथ ही इनके निर्माण को मंजूरी दी जाएगी। इन सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद मंत्रिमंडल की मुहर लगाई जाएगी। यही नहीं, चौखुटिया को नगर पंचायत का दर्जा देने समेत अन्य कई मसलों पर भी कैबिनेट फैसला लेगी।

एक दर्जन से अधिक विषयों पर हो सकती है चर्चा

इस कैबिनेट बैठक को अहम माना जा रहा है. जानकारी मिली है कि इस बैठक मेंं तकरीबन एक दर्जन से अधिक विषयों पर चर्चा की जाएगी। इनमें पलायन खासकर पौड़ी जिले से हो रहे पलायन, कमिश्नरी को और अधिक प्रभावी बनाने, पौड़ी जिले की पेयजल समस्या के साथ ही यहां के विकास के लिए नई योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी।

आपको बता दें कि कैबिनेट से पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बुरांश और फलदार पौधे रोपण किए.

khabar uk

Back to top button