
पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में सरकारी अस्पतालों की हालत क्या है इससे प्रदेश की जनता अच्छे से वाकिफ है लेकिन बेहतर सुख सुविधा का दावा करने वाली सरकार शायद इससे अनजान है क्योंकि अगर सरकार इससे वाकिफ होती को शायद अस्पतालों तो सरकार के मुआइंदे खुद सरकारी अस्पतालों की और रुख करते और सरकारी अस्पतालों की हालत ऐसी न होती. और अगर सरकार सरकारी अस्पतालों की इस हालत से वाकिफ है तो शायद सरकार को जनता के स्वास्थ की परवाह बिलकुल नहीं है.
तस्वीरें पौड़ी गढ़वाल के नजदीक श्रीनगर, बेस अस्पताल की
जी हां सरकारी अस्पताल के बदहाल स्थिति की फोटो साझा की है हमारे पाठक ने. ये तस्वीरें पौड़ी गढ़वाल के नजदीक श्रीनगर, बेस अस्पताल की है. जहां अस्पताल खुद ही बिमार है. इन तस्वीरों को देखकर आप समझ सकते हैं कि जब सरकारी अस्पतालों के भवन के अंदर के शौचालय का ये हाल है तो बाकी सुख सुविधाएं क्या होगी. तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों की हालत बद से बदतर है. जनता के स्वास्थ की न तो स्वास्थय विभाग को चिंता है और न ही सरकार को है.
सीढ़ियों और शौचालयों में गुटका-पान खाकर थूकते हैं कर्मचारी-अधिकारी
अक्सर अस्पतालों में देखा जाता है कि सीढियों में और शौचालयों में गुटका-पान खाकर थूका जाता है और ये काम कोई और नहीं बल्कि बाहरी जनता के साथ अस्पताल के कर्मचारी अधिकारी ही करते हैं लेकिन कोई इसको सुधारने औऱ मनाही करने की जहमत नहीं उठाता. और तो और सफाई तक नहीं कराई जाती.
ताकि मरीज किसी संक्रमित बिमारी की चपेट में न आए
इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब अस्पतालों की ये हालत है तो फिर लोगों की स्वास्थय का विभाग क्या ख्याल रख रहा होगा. इसके बाद में आम जनता को, विभाग को, सरकार को सोचना होगा. और अस्पतालों को सबसे पहले साफ सुथरा रखना होगा ताकि मरीज किसी संक्रमित बिमारी की चपेट में न आए.,