
सतपुली: पौड़ी जिले के सतपुली में कुल्हाड़ बैंड के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई, जिससे बस में सवार 25 लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल किस तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
आपदा कंट्रोल रूम पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। किसी के मरने की सूचना नहीं है। सभीका हल्की-फुल्की चोटें आयी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।