
पौड़ी : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार सुबह अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। पौड़ी जिलें में स्थित पैतृक गांव में पहुंचने पर उनका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने सभी गांव वालों से मुलाकात की। जिसके बाद अजीत डोभाल कुलदेवी मंदरि बाल कुंवारी पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. अजीत डोभाल ने मंदिर समिति को डेढ़ लाख रुपेय भी दान किए।
गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम डोभाल अपने परिवार संग पौड़ी पहुंचे। यहां वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ सर्किट हाउस में ठहरे हैं।
2014 में पीएम मोदी ने नवाजा था एनएसए पद से तब भी पहुंचे थे पौड़ी
आपको बता दें साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घीड़ी गांव निवासी अजीत डोभाल पर भरोसा जताकर उन्हें एनएसए जैसे अहम पद से नावाजा था। तब भी डोभाल निजी कार्यक्रम के तहत पौड़ी पहुंचे थे। उन्होंने तब अपने घीड़ी में कुल देवी की पूजा-अर्चना के बाद लोगों से मुलाकात की थी। दोबारा एनएसए बनने के बाद शुक्रवार शाम वह पौड़ी पहुंचे। और कुलदेवी की पूजा की.