Pauri Garhwal

कोटद्वार नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, मेयर के सामने भिड़े पार्षद-जे.ई.

कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ. और ये सब हुआ कोटद्वार नगर निगम की मेयर के सामने.

जी हां आपको बता दें कि आज कोट्द्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजिक की गई थी जिसमे मेयर समेत पार्षदों और निगम के जेई समेत कई अधिकारी मौजूद थे लेकिन बात इतनी बिगड़ गई की मेयर के सामने ही पार्षद-निगम के जे.ईय भिड़ पड़े. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बेमु्श्किल शांत कराया.

दोनों मेयर के सामने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहे और पुलिस की बुलानी की धमकी देते नजर आए. पार्षद और निगम जेई एक दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप लगाते नजर आए साथ ही पार्षद द्वारा निगम जेई पर अपने वार्ड में गलत काम करने का आरोप लगाने की बात कहते दिखे.

Back to top button