
उत्तराखंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नई टिहरी से संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव के मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह नई टिहरी 9 बी के पास कार में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
टिहरी में कार में संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से मचा हड़कंप
मृतक की पहचान ठेकेदार मुकेश भंडारी के रूप में हुई। कार में शव को देख तुरंत ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल से सभी सबूतों को एकत्रित कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तो वहीं स्थानिय लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर कार के आसपास अजीब स्थिति थी। इलाके में काफी लंबे समय से अंधेरा होने की वजह से ये घटना और भी ज्यादा रहस्यमय लग रही है। पुलिस का कहना है कि अभी ये साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि ये हत्या है या फिर दुर्घटना। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।