
घने कोहरे की वजह से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा में नेशनल हाईवे-58 पर करीब छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर
ही मौत हो गई। तो वहीं अन्य 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि कम विजिबिलिटी के कारण ये हादसा हुआ।
एक के बाद एक 6 वाहन की आपस में जोरदार टक्कर
दरअसल ये हादसा करीब सुबह सात बजे का है। भीलवाड़ा-अजमेर रोड पर कोठारी पुल के पास ये हादसा हुआ। भारी कोहरे के चलते छह गाड़ियां एक के बाद आपस में टकरा गईं। इसमें कई गाड़ियां काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
तीन की मौत, 12 घायल
तीन लोगों की इसमें मौत हो गई। इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ियों में फंसे लोगों को बचाया गया।
10 किलोमीटर लंबा जाम, एंबुलेंस भेजी गई वो भी जाम में फंस गईं
हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। तीन घंटे तक ट्रैफिक रुका रहा। घायलों को बचाने के लिए एंबुलेंस भेजी गई वो भी जाम में फंस गईं।