
PT Usha Husband V Srinivasan died: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य पीटी उषा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल उनके पति वी श्रीनिवासन का निधन हो गया है।
खबरों की माने तो 30 जवनरी की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। 67 साल के श्रीनिवासन अपने घर पर सुबह बेहोश हो गए थे। तुरंत ही उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत (PT Usha Husband died) घोषित कर दिया। इस दुखद घड़ी में पीएम मोदी ने भी उषा से फोन पर बात कर दुख जताया है।
पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का निधन PT Usha Husband V Srinivasan died
उषा के खेल और राजनीतिक करियर के दौरान उनके पति व केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी श्रीनिवासन हमेशा उनके साथ खड़े रहे। दोनों का एक बेटा उज्जवल भी है। साल 1991 में पीटी उषा और श्रीनिविासन की शादी हुई। श्रीनिवासन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में डिप्टी एसपी के पद से सेवानिवृत्त थे।
किरण रिजिजू ने पोस्ट कर जताया शोक
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने श्रीनिवासन के निधन पर शोक जताते हुए एक पोस्ट में लिखा, “राज्यसभा सांसद और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के पति श्री वी. श्रीनिवासन जी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. उषा जी और शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले, यही प्रार्थना है।”