Dehradunhighlight

जमीन कब्जा विवाद: विधायक अरविंद पांडे ने DGP से मिलकर की लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग

जमीन कब्जाने के मामले को लेकर विवादों में घिरे भाजपा विधायक अरविंद पांडे (Arvind Pandey) ने शुक्रवार को देहरादून में डीजीपी (DGP) दीपम सेठ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार पर लगे जमीन कब्जाने के आरोपों से जुड़े मुकदमें में लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की है।

जमीन कब्जा विवाद: विधायक अरविंद पांडे ने डीजीपी से मिलकर की लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग

दरअसल अरविंद पांडे का कहना है कि ये मुकदाम सच है या झूठ, इस पर उन्होंने कोई बातचीत नहीं की। लेकिन उन्होंने दोनों पक्षों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की मां की है। जिससे सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने साफ किया कि अगर जांच में उनके परिवार का कोई भी सदस्य दोषी साबित होता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती है, तब तक मुकदमे के आधार पर उन्हें भूमाफिया माना जा रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। जिससे सच्चाई सबके सामने आ जाए।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button