
काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी चुनाव नहीं हारे थे, बल्कि उन्हें हराया गया था। मेयर के इस बयान के बाद उत्तराखंड की सियासत में नई चर्चा शुरू हो गई है।
‘धामी चुनाव हारे नहीं थे, उन्हें हराया गया था: दीपक बाली
काशीपुर मेयर दीपक बाली ने सीएम धामी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा 2022 में मुख्यमंत्री धामी चुनाव हारे नहीं थे बल्कि उन्हें हराया गया था। उन्होंने इशारों में कहा कि उस समय परिस्थितियां और राजनीतिक समीकरण ऐसे बने, जिनका खामियाजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भुगतना पड़ा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं था कि जनता का भरोसा उनसे खत्म हो गया था।
हारने के बाद भी मुख्यमंत्री बने थे सीएम धामी
बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2022 के विधानसभा चुनावों में अपनी पारंपरिक सीट खटीमा से चुनाव हार गए थे। सीएम धामी को कांग्रेस के प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने 6,932 मतों के अंतर से हराया था। अपनी सीट हारने के बावजूद, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उनके नेतृत्व में पार्टी को मिली जीत को देखते हुए उन पर फिर से भरोसा जताया और उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाया।