
कहते हैं कि कोई कंपनियां अच्छी-बुरी नहीं होती… बल्कि कंपनी के बॉस अच्छे-बुरे होते हैं। बॉस पर निर्भर करता है कि कंपनी रहने लायक है कि नहीं। तभी तो जब माहौल टॉक्सिक हो जाता है तो वर्कर को मजबूरन मानसिक प्रताड़ना के चलते नौकरी छोड़नी पड़ती है। लेकिन कभी-कभी वर्कर को जब उसके को-वर्कर का सहयोग नहीं मिलता तब भी कुछ लोग नौकरी छोड़ देते है।
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। यहां पर एक महिला ने अपनी शादी में 70 सहकर्मियों (Colleagues) को न्योता दिया था। हालांकि अफसोस की बात ये थी कि उनमें से केवल एक ही शादी में पहुंचा। इसको देखकर महिला का दिल टूट गया। इतना कि उसने गुस्से में नौकरी ही छोड़ दी।
शादी में बुलाए ऑफिस के 70 कर्मी, आया सिर्फ 1
दरअसल ये मामला चीन का है। लड़की ने बताया कि उसने दफ्तर में अपने एक तिहाई सहकर्मियों को निमंत्रण (Souvenirs) दिया था। वो इस बात से भी परेशान थी कि अगर उसने सिर्फ कुछ साथियों को ही बुलाया तो बाकी निराश हो जाएंगे। इसलिए शादी के दो महीने पहले ही दफ्तर के सभी 70 कर्मचारियों उसने निमंत्रण भेजा। हालांकि शादी में केवल एक ही सहयोगी शामिल हुआ।
गुस्से से आग बबुला महिला ने अगले ही दिन छोड़ दी नौकरी
सिर्फ एक ही कर्मी के शादी में पहुंचने पर महिला काफी दुखी और गुस्सा भी हो गई। दरअसल सभी सहकर्मियों के ना आने पर ना सिर्फ खाना फेंकना पड़ा बल्कि महिला ने अपने परिवार के सामने भी खुद को अपमानित महसूस किया। उसका दिल इतना आहत हुआ कि अगले ही दिन उसने वहां से नौकरी छोड़ दी। सोशल मीडिया पर ये स्टोरी काफी वायरल हो रही है। जिसमें लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाए दे रहे हैं।