Dehradunhighlight

उत्तराखंड के मदरसों और मस्जिदों में किया झंडारोहण, बच्चों ने लगाए भारत माता के जयकारे

77वें गणतंत्र गणतंत्र दिवस की धूम देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी देखने को मिल रही है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वहीं प्रदेशभर में मदरसों और मस्जिदों में भी झंडारोहण किया गया।

उत्तराखंड के मदरसों और मस्जिदों में किया झंडारोहण

उत्तराखंड के मदरसों और मस्जिदों में भी झंडारोहण किया गया। झंडारोहण के बाद मदरसे के बच्चों ने भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान बच्चों में जबरदस्त राष्ट्रभक्ति देखने को मिली। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने देहरादून के माजरा स्थित मदरसा जामिया उल उलूम में भी झंडारोहण किया। साथ ही प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

मुस्लिम समुदाय में हो रहे सकारात्मक बदलाव

शादाब शम्स ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में अब सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं। मुस्लिम समुदाय न सिर्फ़ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, बल्कि देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। शम्स ने कहा पीएम मोदी का भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना अब और भी साकार होता दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें: 77वां गणतंत्र दिवस: परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह, सूचना विभाग की झांकी को मिला प्रथम स्थान

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button