Dehradun

देहरादून में जमीन सौदे के नाम पर दो बड़ी ठगी, बयाना लेकर रजिस्ट्री से किया इनकार

देहरादून में जमीन खरीद के नाम पर दो अलग-अलग धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में आरोपियों ने प्लॉट दिलाने का झांसा देकर पीड़ितों से बयाना और पूरी रकम वसूल ली, लेकिन न तो सही रजिस्ट्री कराई गई और न ही पैसे लौटाए गए। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जमीन खरीद के नाम पर धोखाधड़ी

पहला मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। माजरा स्थित एक बैंक शाखा में कार्यरत बैंक अधिकारी सुनील कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिसंबर 2023 में उनके बैंक के खाताधारक विवेक बद्री ने जोगीवाला क्षेत्र में विशाल मेगा मार्ट के पीछे स्थित एक प्लॉट बेचने का प्रस्ताव दिया था। कुछ दिन बाद विवेक बद्री, सूरत सिंह राणा को बैंक लेकर आया और जमीन के सौदे के लिए टोकन मनी देने को कहा।

विवेक बद्री के कहने पर सुनील कुमार ने सूरत सिंह राणा को 50 हजार रुपये नकद दे दिए। इसके बाद 3 जनवरी 2024 को डील फाइनल करने के नाम पर विवेक बद्री ने और रकम की मांग की। इस पर पीड़ित ने अपनी पत्नी और बेटी के माध्यम से विवेक बद्री के खाते में 5.5 लाख ट्रांसफर किए, जो बाद में संजीव नाम के व्यक्ति के खाते में चले गए।

रजिस्ट्री के नाम पर करने लगा टालमटोल

जब सुनील कुमार ने एग्रीमेंट और रजिस्ट्री की बात की तो विवेक बद्री लगातार टालमटोल करता रहा और कुछ समय बाद फोन उठाना भी बंद कर दिया। नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर विवेक बद्री, सूरत सिंह राणा और संजीव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पटेल नगर का है दूसरा मामला

दूसरा मामला कोतवाली पटेल नगर थाना क्षेत्र का है। पथरी बाग निवासी साक्षी ने पुलिस को बताया कि उन्हें देहरादून में प्लॉट की आवश्यकता थी, जिसके लिए उन्होंने रौनक अली से संपर्क किया। रौनक अली ने बताया कि बिजनौर निवासी विनोद कुमार की करगी ग्रांट स्थित जमीन उसके पास बिक्री के लिए उपलब्ध है।

रौनक अली ने जमीन दिखाई, जो साक्षी को पसंद आ गई। इसके बाद 8.5 लाख में सौदा तय हुआ और पीड़िता ने पूरी रकम रौनक अली को दे दी। 19 जून 2010 को उनके नाम रजिस्ट्री भी करा दी गई। हालांकि बाद में जांच करने पर सामने आया कि जिस जमीन की रजिस्ट्री कराई गई, वह विनोद की नहीं किसी अन्य व्यक्ति की थी।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक अरविंद पांडे पर सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप, अब सामने आकर दी सफाई

साक्षी ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो रौनक अली ने उससे संपर्क करना बंद कर दिया। कोतवाली पटेल नगर थाना प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रौनक अली के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और ठगी गई रकम की वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने आम लोगों से जमीन की खरीद-फरोख्त से पहले दस्तावेजों की पूरी जांच-पड़ताल करने और सतर्क रहने की अपील की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button