
भाजपा के किच्छा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की तानाशाही का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जम कर वायरल हो रहा है। जिसमें वो शिकायतकर्ता के हाथ से माइक छीन कर बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
गौ माता की रक्षा के सवाल पर तिलमिलाए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला
वीडियो जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम का बताया जा रहा है। जिसमें शिकायतकर्ता गौ-माता से जुड़ी समस्या जनप्रतिनिधियों के सामने रख रहा था। इस बीच वहां मौजूद पूर्व विधायक तिलमिला गए और जनता से माइक छीनकर उन्हें धमकाने लगे।
माइक छीनने के बाद जनता को धमकाते नजर आए पूर्व विधायक
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि माइक छीनने के बाद पूर्व विधायक जनता को धमकाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों का आरोप है कि अगर जनता अपने मुद्दे ही नहीं उठा पाएगी, तो ऐसे कार्यक्रमों का क्या मतलब रह जाएगा।
ये भी पढ़ें: ‘मेरी सुनो नहीं तो मेरे जूतों की सुनो’, BJP विधायक भरत चौधरी का विवादित बयान