Big NewsUttarakhand Weather Update

उत्तराखंड में आज भी होगी बारिश और बर्फ़बारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में आज भी होगी बारिश और बर्फ़बारी

मौसम विभाग की माने तो 24 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में बारिश होने के आसार हैं। जबकि कई पर्वतीय इलाकों में तेज हवाएं चलेगी। जिसके लिए मौसम वैज्ञानिकों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सैलानियों और कारोबारियों के खिले चेहरे

बर्फबारी के बाद सैलानियों और कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान आज पूरे राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। भारी बर्फबारी के कारण भटवाड़ी और गंगोत्री के बीच गंगोत्री हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया है।

बर्फ़बारी के कारण कई मार्ग अवरुद्ध

वहीं उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग- मानपुर तक सुचारु है। मानपुर से चौरंगी खाल तक कई स्थान पर बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है। इसके अलावा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलक्यारा से राड़ीटॉप, ओरक्षा बंद तक बर्फबारी के कारण अवरूद्ध है। इसके अलावा पुरोला-मोरी मोटरमार्ग- जरमोला धार से सांकरी के बीच कई स्थान पर अवरुद्ध है।

अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य जारी

उत्तरकाशी-सुवाखोली मोटर रोड उत्तरकाशी से मोरियाना तक खुली है। हालांकि, मोरियाना से सुवाखोली तक का रास्ता बर्फबारी की वजह से कई जगहों पर बंद है। बर्फ हटाने वाली मशीनें और दूसरी मशीनरी लगातार बर्फ से बंद सड़कों को साफ करने का काम कर रही हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button