
Chamoli Accident: चमोली से एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां नारायणबगड़ में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस वाहन में करीब पांच लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं अन्य चार लोग घायल है।
गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, चार घायल- Chamoli Accident
दरअसल ये घटना नारायणबगड़ से करीब तीन किलोमीटर आगे लेगुना की है। यहां पर एक वाहन ने अपना संतुलन खो दिया। जिससे वो 15 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही घायलों को रेस्क्यू कर नारायणबगड़ अस्पताल ले जाया गया।