
Nanda Devi Rajjat 2026 date: आखिरकार नंदा देवी राजजात की डेट को लेकर संशय खत्म हो गया है। 2027 में ही श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा होगी। नौटी में राजकुंवर डॉ राकेश कुंवर ने इसका ऐलान कर दिया है। अगले साल बसंत पंचमी के पावन अवसर पर इसका दिनपट्टा जारी होगा। इसको लेकर सरकार से एक साल में व्यवस्था बनाने की मांग की गई है।

आखिरकार खत्म हुआ इंतजार!, 2027 में होगी श्रीनंदा देवी राजजात Nanda Devi Rajjat 2026 date
दरअसल बृहस्पतिवार शाम को कासुंवा से राजकुंवर मनौती की छंतोली लेकर नौटी के लिए रवाना हुए। आज बसंत पंचमी के दिन सुबह से ही मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू किए गए। मंदिर परिसर में दोपहर के समय राजकुंवर श्रीनंदा राजजात की डेट का ऐलान किया गया। जिसमें राजकुंवर डॉ राकेश कुंवर ने 2027 में ही नंदा राजजात कराने की घोषणा की। जिसके बाद छंतोली शैलेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई।
बसंत पंचमी 2027 को दिनपट्टा होगा जारी
आपको बता दें कि हिमालीय सचल महाकुंभ श्रीनंदा देवी राजजात हर बारह साल में होती है। इसकी तैयारियां दो सालों से की जा रही थी। लेकिन मलमास और व्यवस्थाओं के कारण देरी होने से राजाजात समिति ने इस साल ये यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया।