Big NewsChamoli

आखिरकार खत्म हुआ इंतजार!, 2027 में ही होगी श्रीनंदा देवी राजजात – Nanda Devi Rajjat

Nanda Devi Rajjat 2026 date: आखिरकार नंदा देवी राजजात की डेट को लेकर संशय खत्म हो गया है। 2027 में ही श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा होगी। नौटी में राजकुंवर डॉ राकेश कुंवर ने इसका ऐलान कर दिया है। अगले साल बसंत पंचमी के पावन अवसर पर इसका दिनपट्टा जारी होगा। इसको लेकर सरकार से एक साल में व्यवस्था बनाने की मांग की गई है।

nanda-devi-raj-jat-yatra-1

आखिरकार खत्म हुआ इंतजार!, 2027 में होगी श्रीनंदा देवी राजजात Nanda Devi Rajjat 2026 date

दरअसल बृहस्पतिवार शाम को कासुंवा से राजकुंवर मनौती की छंतोली लेकर नौटी के लिए रवाना हुए। आज बसंत पंचमी के दिन सुबह से ही मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू किए गए। मंदिर परिसर में दोपहर के समय राजकुंवर श्रीनंदा राजजात की डेट का ऐलान किया गया। जिसमें राजकुंवर डॉ राकेश कुंवर ने 2027 में ही नंदा राजजात कराने की घोषणा की। जिसके बाद छंतोली शैलेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई।

बसंत पंचमी 2027 को दिनपट्टा होगा जारी

आपको बता दें कि हिमालीय सचल महाकुंभ श्रीनंदा देवी राजजात हर बारह साल में होती है। इसकी तैयारियां दो सालों से की जा रही थी। लेकिन मलमास और व्यवस्थाओं के कारण देरी होने से राजाजात समिति ने इस साल ये यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button