Big NewsChamoli

इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, हो गई घोषणा- Badrinath Dham

Badrinath Dham Doors Opening Date 2026: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। आज यानी बंसत पंचमी के पावन अवसर पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। साल 2026 में भगवान बद्रीविशाल के कपाट 23 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान और वैदिक मंत्रोचारण के बीच खोले जाएंगे।

badrinath dham

इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट Badrinath Dham Doors Opening Date 2026

जहां 23 अप्रैल को सुबह 6.15 पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। तो वहीं 18 मई को दोपहर 12:57 पर चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट खोले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- बदरीनाथ में भी शुरू हुई बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढका धाम- Snowfall in Badrinath

बता दें कि गुरुवार को डिम्मर से डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के सदस्य गाडू घड़ा के साथ ऋषिकेश पहुंचे। जहां आज यानी शुक्रवार को पुजारी गाडू घड़ा लेकर नरेंद्रनगर राज दरबार के लिए रवाना हुई। जहां पर परंपरा अनुसार भगवान बदरीविशाल धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई।

ये भी पढ़ें:- आज वसंत पंचमी पर बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि का होगा ऐलान- Badrinath Dham Doors Opening Date 2026

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button