
उत्तराखंड की पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधायक एक के बाद एक जमीनी जमीनी विवादों में उलझते नजर आ रहे हैं। इस बार जिला उनपर सरकार जमीन कब्जाने के आरोप हैं।
अरविंद पांडे पर सरकार जमीन कब्जाने के आरोप
बता दें मंगलवार देर शाम तहसील प्रशासन ने विधायक अरविंद पांडे के आवास पर बने कैंप कार्यालय पर नोटिस चस्पा किया था। प्रशासन की ओर से नोटिस में उन्हें 15 दिनों के भीतर कैंप कार्यालय हटाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें जिस समय प्रशासन की टीम ने पांडे के आवास में नोटिस चस्पा किया उस समय वह घर पर मौजूद नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति में उनके बेटे अतुल पांडे ने नोटिस रिसीव किया था।
विधायक के आवास पर उमड़ी समर्थकों की भीड़
नोटिस चस्पा होने की खबर फैलते ही आज विधायक के आवास पर बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ एकत्रित हो गई। समर्थकों ने विधायक के घर पहुंचकर अपनी ही सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। इस दौरान विधायक अरविंद पांडे ने प्रशासन की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें: BJP के इस विधायक की बढ़ी मुश्किल: सरकारी जमीन पर बनाया घर, प्रशासन ने चस्पा किया नोटिस
विधायक अरविंद पांडे ने दी सफाई
भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि नायक दुश्मनों को मारता है और खलनायक अपनों को मारता है। विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि ‘मेरे आवास के पास जो टिन शेड बनाया गया है, वह राहगीरों की सुविधा के लिए था। अगर कोई कानूनी कार्रवाई करनी है तो नियमों के तहत की जाए, लेकिन तराई क्षेत्र में सालों से बसे लोगों पर किसी भी सूरत में अन्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी