
गंगनहर ने एक हंसते-खेलते घर के चिराग को निगल लिया है। दो दिन बीत जाने के बावजूद युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जल पुलिस, कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं लेकिन परिजनों की आंखें अब भी अपने बेटे की राह ताक रही हैं।
गंगनहर के तेज बहाव में बह गया युवक
बता दें कि मूल रूप से वृंदावन निवासी नेम सिंह भाटी अपने परिवार के साथ रुड़की के गणेशपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं। परिवार में एक बेटा ईशांत और एक बेटी हैं। बीते बृहस्पतिवार को दोपहर के समय ईशांत अपने दो दोस्तों के साथ मेवड़ मार्ग स्थित गंगनहर की पटरी पर बैठकर कुछ खा रहा था। इसी दौरान हाथ धोने के लिए ईशांत नहर में उतरा तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर के तेज बहाव में बह गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही जल पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया गया। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी ईशांत का कोई सुराग नहीं चल सका है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप का दर्द हर किसी की आंखें नम कर रहा है। वहीं स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर जुटे हुए हैं और युवक की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पिता ने बेटी को दिया गंगनहर में धक्का, पुलिस ने किया शव बरामद
युवक की तलाश में सर्च अभियान जारी
मामले को लेकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने जानकारी दी कि दो दिन पहले एक युवक गंगनहर में डूब गया था। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें युवक की तलाश में लगातार सर्च अभियान चला रही हैं। लापता युवक की तलाश अभी भी जारी है। परिजन भी अपने बेटे की राह ताक रहें हैं।