Entertainmenthighlight

‘Govinda को नहीं करूंगी माफ…’, पति पर फिर भड़की Sunita Ahuja

ब़ॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) काफी समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। वैसे तो गोविंदा लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं। लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा आए दिन बीते एक साल से लगातार कई ऐसे बयान दे देते है जिसके चलते वो सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है।

Govinda पर फिर भड़की Sunita Ahuja

दरअसल सुनीता आहूजा ने इंटरव्यूज में बयान दे रही हैं जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। दरअसल उन्होंने बीते काफी समय से अलग-अलग खुलासे किए है। कभी गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के तो वहीं कभी तलाक की खबरों पर। अपनी निजी जिंदगी के बारे में बोलने से सुनीता कभी नहीं झिझकीं।

सोशल मीडिया पर क्लिप हो रही वायरल

इस बार भी उन्होंने पति गोविंदा को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। सोशल मीडिया पर सुनीता आहूजा की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो उन्हीं के ही एक पॉडकास्ट का क्लिप है। मिस मालिनी के पॉडकास्ट में सुनीता ने गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाहों पर हिंट दिया। उन्होंने कहा कि वो कभी भी गोविंदा को माफ नहीं करेंगी।

गोविंदा को कभी माफ नहीं करेंगी सुनीता

वायरल वीडियो में सुनीता आहूजा ने कहती है, “मैं गोविंदा को नहीं माफ करूंगी। मैं नेपाल की हूं। खुकुरी (चाकू या छुरा) निकाल दूंगी ना, सबकी हालत खराब हो जाएगी। इसलिए बोलती हूं, सतर्क हो जा बेटा अभी भी। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर सुनीता आहूजा ने हिंट देते हुए कहा कि, “ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं लेकिन तुम थोड़ी बेवकूफ हो। तुम 63 के हो गए हो।”

गोविंदा ने बेटे को नहीं किया कभी सपोर्ट

सुनीता ने आगे कहा, “तुम्हें टीना की शादी करवानी है। यश का करियर है। उसने कभी भी गोविंदा से नहीं कहा कि आप इधर कॉल कर दो, उधर कॉल कर दो। नहीं किया। गोविंदा ने भी कोई हेल्प नहीं किया। मैंने तो गोविंदा के मुंह पर बोला कि तू बाप है कि क्या है।” आगे वीडियो में सुनीता ने कहा, “ये नाम थोड़ा गड़बड़ है। मुझे नाम से नफरत है। हटा दो ये नाम।”

Back to top button