BusinessBig News

40 लाख में मिलेगा 10 ग्राम सोना…, शादी-ब्याह में गोल्ड के लिए 1 करोड़ भी पड़ेगा कम -Gold Price

Gold Price Forecast: ये तो आप जानते ही है कि देश में सोने की कीमतें कैसे लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिसके कारण धीरे-धीरे ये आम आदमी की पहुंच से दूर होता चला जा रहा है। अभी मौजूदा सोने की कीमत की बात करें तो 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,43,760 (Gold Rate Today) रुपए चल रही है। तो वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 1,31,790 रुपए पर है।

gold price

Gold Price Forecast: आने वाले सालों में कितनी होगी सोने की कीमत?

महंगाई की दरे बढ़ने से रुपए की वैल्यू कम होती जा रही है। अक्सर हम ये तो कैलकुलेट कर लेते है कि 10 लाख, 20 लाख या 1 करोड़ की कीमत अगले दस या बीस सालों में कितनी रह जाएगी। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आने वाले सालों में सोने की कीमत कितनी रहेगी?

ये बात तो आम है कि पैसे की वैल्यू कम होने पर आप एक करोड़ में जितना गोल्ड आज ले पाएंगे उतना आप दस या बीस सालों में नहीं ले पाएंगे। जिससे ये जरूरी होता है कि महगाई के इस दौर में सिर्फ पैसा सेफ करना काफी नहीं है। बल्कि स्मार्ट इन्वेस्टमेंट बेहद जरूरी हो जाती है।

ये भी पढ़ें:- संभालकर रखिए गहने!, 3 लाख के पार जाएगा सोना- Gold Price to cross 3 Lakh

सोना दे रहा बेहतरीन रिटर्न

आपने देखा ही होगा कि बीते कुछ सालों में सोने की कीमतों ने भारी उछाल मारा है। ऐसे में जिसने सोने में निवेश किया होगा उसकी संपत्ति कई गुना बढ़ी होगी। जहां साल 2000 में 24-कैरेट सोने की कीमत सिर्फ 4,400 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। तो वहीं 2020 में 10 ग्राम के 24 कैरेट सोने की कीमत 50,000 रुपये थी। आज पांच साल के अंदर ये कीमत अब करीब 1,40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चली गई है।

सोने में औसतन हर साल 10.83 परसेंट CAGR की वृद्धि

यानी कि बीते पांच-छह सालों में सोने की कीमतों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई हैं। बीते 30 साल के आंकड़ों को देखा जाए तो वो भी यहीं बताते है कि भारत में सोने की कीमत सालाना औसतन 10.83 परसेंट Compound Annual Growth Rate (CAGR) यानी कंपाउंड वार्षिक वृद्धि दर रही है।

ये भी पढ़ें: क्रिप्टो मार्केट में कोहराम!, एक ही दिन में ₹11000000000000 स्वाहा,  Bitcoin में भी बड़ी गिरावट दर्ज

FD से बेहतर रिटर्न!

आसान भाषा में समझे तो आपका सोने पर पहले किया गया निवेश हर साल इसी रेट से बढ़ा है। जो कि FD से बेहतर है। इसकी वजह मुख्य रूप से रुपये का अवमूल्यन और महंगाई हैं। साथ ही वैश्विक तनाव, अनिश्चितताओं और केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी से सोने की डिमांड सेफ हेवन के रूप में बढ़ रही है। सोने पर रिटर्न देखते हुए निवेशक भी इसकी तरफ खींचे चले जा रहे हैं।

2050 तक कितनी हो जाएगी सोने की कीमत? Gold Price in 2050

अब बात ये है कि जब सोना आज के समय में 1.40 लाख के ऊपर पहुंच गया है। जो कि अब 14.6 परसेंट CAGR ग्रोथ रेट को दर्शाता है। तो अगले 25 सालों तक अगर अनुमान लगाए कि सोना इसी दर से बढ़ता रहा तो साल 2050 तक 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 40 लाख रुपए (Gold Price in 2050) हो सकती है।

शादी-ब्याह में गोल्ड के लिए 1 करोड़ भी पड़ेगा कम

जिसका सीधा मतलब है कि उस समय तक लोगों के लिए सोने को खरीदने के लिए 1 करोड़ भी कम पड़ जाएगा। एक करोड़ में केवल 25 ग्राम सोना ही खरीदा जा पाएगा। हालांकि ये कैलकुलेशन अनुमानित है। सोने की कीमतें कई घरेलू और ग्लोबल फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं। जिसमें डॉलर की स्थिति, ब्याज दरें, ग्लोबल इकॉनमी आदि शामिल है।

हालांकि मौजूदा दौर को देखा जाए तो ये कहना भी गलत नहीं है कि 2050 तक 10 ग्राम सोने की कीमत 40 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है।

Back to top button