Big NewsInternational News

अब भारत निशाने पर!, 500 फीसदी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप! हो गई पूरी तैयारी- Trump Tariff

USA Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब क्या कर दें कोई कुछ नहीं कह सकता। भारत के साथ पहले से चल रही टैरिफ वॉर अब और भी ज्यादा गंभीर होती नजर आ रही है। इसके लिए ट्रंप ने पूरी तैयारी भी कर ली है। उन्होंने एक ऐसे बिल को मंजूरी दे दी है। जिससे रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सख्स कार्रवाई की जाएगी। इसी के बाद भारत और चीन पर अमेरिकी टैरिफ और भी ज्यादा बढ़ सकता है। कई मामलों में ये 500 फीसदी के करीब भी जा सकता है।

अब भारत निशाने पर!, 500 फीसदी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप! USA Donald Trump Tariff

दरअसल कहा जा रहा है कि ये कदम यूक्रेन युद्ध के बीच रूस पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बताया कि ट्रंप ने बिल आगे बढ़ाने को कह दिया है। उन्होंने कहा इस बिल को लेकर अगले सप्ताह वोटिंग हो सकती है।

रूस से तेल खरीदने वालों पर की जा रही कार्रवाई

इस बिल को लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेट सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल द्वारा पेश किया गया है। इस बिल के तहत उन देशों पर सख्ती होगी जो रूस से जानबूझकर तेल और यूरेनियम की खरीद कर रहे हैं। अमेरिका की माने तो ये सौदा रूस को यूक्रेन के खिलाफ जंग जारी रखने के लिए मदद कर रहा है।

भारत, चीन और ब्राजील पर होगा इसका असर

सीनेटर ग्राहम के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप इस बिल से भारत, चीन और ब्राजील आदि देशों पर दबाव बना सकेंगे। जिससे वो सस्ता रूसी तेल ना खरीदें। बताते चलें कि बीते साल ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैक्स लगाया था। रूस तेल खरीदने पर 25 % का टैक्स और लगा। जिससे टोटल टैक्स 50 फीसदी के आसपास पहुंच गया।

Back to top button