Entertainmenthighlight

Dhurandhar BO Day 37: 800 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है धुरंधर, छठे शनिवार की इतनी कमाई

आदित्य धर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म धुरंधर तहलका मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक बाकी फिल्मों को टक्कर दे रही है। भले ही कमाई पहले से थोड़ी सी कम हो गई है। लेकिन अभी भी लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच गए है। फिल्म रविवार को 800 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।

Dhurandhar BO Day 37: 800 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है धुरंधर, छठे शनिवार की इतनी कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे शनिवार यानी 10 जनवरी 2026 को 5.75 करोड़ की कमाई की। अभी फिलहाल ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं। 37वें दिन 5.75 करोड़ की कलेक्शन के साथ फिल्म का टोटल 799.50 करोड़ हो गया है। रविवार को फिल्म 800 करोड़ के कल्ब में एंट्री कर लेगी।

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

धमाकेदार कमाई कर रही धुरंधर

धुरंधर ने पहले ही दिन 28 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया। जिसके बाद कमाई में बढ़ोतरी देखी गई। पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते 253.25 करोड़, तीसरे हफ्ते 172 करोड़, चौथे हफ्ते में 106.5 करोड़ और पांचवें हफ्ते में 51.25 करोड़ की कमाई की।

Back to top button