UttarakhandBig News

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में बड़े पद खाली, अध्यक्ष समेत 4 पदों पर मांगे आवेदन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में वर्तमान एवं निकट भविष्य में संभावित रिक्तियों के दृष्टिगत आयोग में अध्यक्ष के 1 पद और सदस्यों के 3 पदों को भरे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखंड शासन ने योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में बड़े पद खाली

जारी विज्ञप्ति के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र सभी आवश्यक शैक्षिक और अनुभव प्रमाणपत्रों की प्रतियों के साथ 22 जनवरी 2026 की सांय 6 बजे तक स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक अथवा कोरियर के माध्यम से सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता विभाग उत्तराखंड शासन, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भवन, सचिवालय परिसर, 4-सुभाष रोड, देहरादून को उपलब्ध करा सकते हैं।

UKPSC में अध्यक्ष व सदस्यों की होगी नियुक्ति

सचिव कार्मिक उत्तराखंड शासन शैलेश बगौली द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आयोग के अध्यक्ष और सदस्य ऐसे सक्षम, ईमानदार और निष्पक्ष व्यक्ति होंगे, जिनमें उत्कृष्ट क्षमता, सत्यनिष्ठा और उच्च प्रतिष्ठा के साथ साहित्य, विज्ञान, कला, समाज सेवा, प्रशासनिक या न्याय क्षेत्र का विशेष ज्ञान अथवा व्यावहारिक अनुभव हो।

विज्ञप्ति के अनुसार नियुक्ति के समय आयोग के अध्यक्ष सहित कुल 7 सदस्यों में से यथासंभव निकटतम आधे सदस्य ऐसे होंगे, जिन्होंने भारत सरकार अथवा किसी राज्य सरकार के अधीन कम से कम 10 सालों तक पद धारण किया हो। साथ ही, अध्यक्ष सहित न्यूनतम 3 सदस्य ऐसे होंगे, जिनके पास केन्द्र या राज्य सरकार में श्रेणी ‘क’ के अधिकारी के रूप में सेवा का अनुभव हो।

आयोग के अध्यक्ष और सदस्य अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अधिकतम 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, पद पर बने रहेंगे। आवेदन प्रक्रिया पात्रता की विस्तृत शर्तें और आवेदन पत्र का प्रारूप उत्तराखंड शासन की आधिकारिक वेबसाइट https://uk.gov.in पर उपलब्ध है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button